Amazon pay me transaction history kaise dekhe
इससे पहले मैंने एक पोस्ट लिखा था जिसमें बताया गया था कि amazon pay में ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें के बारे में। जिसमें मुझे कमेंट आया है कि आप मुझे बता सकते हैं क्या amazon pay में ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट कैसे देखें इसीलिए मैं आपको इस पर एक पोस्ट लिख रहा हूं जिसमें हम पूरी हिंदी में जानकारी देते हुए आप लोगों को बताएंगे हम amazon pay में transaction स्टेटमेंट कैसे देखें।
अगर आपको amazon pay में ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें के बारे में जानकारी चाहिए तो आपको नीचे लिंक मिल जाएगा आपको इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है और आप ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट में जिसमें हम आपको बताने वाले हैं की amazon pay मैं transaction स्टेटमेंट कैसे देखें। आप लोगों को पता ही होगा आजकल के समय में सभी यूजर अब अपने मोबाइल फोन से बैंक में पैसा भेज देते हैं
अब किसी को बैंक जाने की जरूरत ही नहीं होती है बहुत सारे एप्लीकेशन आए हुए हैं जो कि प्ले स्टोर पर मौजूद है जहां से आप अपने मोबाइल से ही अपने बैंक खाते से दूसरे के बैंक खाता में पैसा भेज देते हैं आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ी आपका एक दूसरे के खाते में पैसा ट्रांसफर बस 2 मिनट में हो जाता है।
जिसमें अमेजॉन भी प्ले स्टोर पर मौजूद है अगर आपने इसे क्लिक करके उपयोग करते हैं तो आपको पता ही होगा किस तरह से फायदेमंद एप्लीकेशन है।
Amazon pay kya hai
अमेजॉन एप्लीकेशन में ही खुद का एक ऑनलाइन पेमेंट सर्विस निकाला है इस एप्लिकेशन के द्वारा आप लोग किसी के भी बैंक में पैसा भेज सकते हैं और एक यूपीआई आईडी नहीं दिया गया है
इसका उपयोग करके आप अमेजॉन पे पर पैसा मंगा सकते हैं। अमेजॉन पे एप्लीकेशन में आप मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज टिकट बुक ऐसे बहुत सारे विकल्प हैं जो आप इस एप्लिकेशन के द्वारा अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं।
और इस एप्लीकेशन में बहुत सारे ऐसे विकल्प है जो अपने घर से ही मोबाइल से ही कर सकते हैं आपको किसी और के पास आने की जरूरत ही नहीं पड़ती है।
amazon एप्लीकेशन में आप ऑनलाइन भी कोई समान घर तक मंगवा सकते हैं क्योंकि एप्लीकेशन ऑनलाइन सभी प्रकार के समान जैसे मोबाइल लैपटॉप कपड़ा हेडफोन इत्यादि सब आप घर पर मंगवा सकते हैं जैसे फ्लिपकार्ट जो भी ऑनलाइन समान घर पर मंगाता है वैसे ही एप्लीकेशन भी है
आप लोगों को पता नहीं होगा सबसे ज्यादा नंबर वन पर है यह एप्लीकेशन अगर आप लोग डाउनलोड नहीं किया है तो आप अपने मोबाइल में तुरंत कर ले और घर बैठे ऑनलाइन सामान मंगवाए।
Amazon Pay transaction statement
यदि आप अमेजॉन पर किसी को अपने अकाउंट से किसी और के अकाउंट में पैसा भेजे होंगे तो आप सोच रहे होंगे की जो पैसा भेजे हैं वह गया है कि नहीं गया है कैसे देखेंगे इसीलिए मैं आपको इस पोस्ट में बता रहा हूं कि amazon pay मे transaction statement कैसे देखेंगे
यह मैं आपको विस्तार से बताऊंगा और हिंदी में ताकि आप को समझने में बहुत आसानी होगी और किसी और के पोस्ट में आपको जाने की जरूरत नहीं होगी यह पोस्ट आपकी पूरी मदद करेगा।
How to check transaction history in amazon
amazon pay मैं transaction statement देखने में हम आपको इसके बारे में एक एक स्टेप बताऊंगा जैसे-जैसे इस पोस्ट में बताया जा रहा है इसी तरह अपने मोबाइल में करते जाना है तभी आप amazon pay मैं transaction statement देख पाएंगे
अगर आपको पता नहीं है कैसे देखना है तो आप नहीं कर पाएंगे इसीलिए इस पोस्ट को आप लोग अंत तक जरूर पढ़ें।
amazon pay me balance statement kaise dekhe
अब आपको स्टेटमेंट के बारे में बता दूं कि कैसे कैसे देखना है पैसा गया है कि नहीं गया है और कितना भेजे हैं और कितना दिन में कितना ट्रांसफर हुआ है
यह सभी मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि कैसे देखना है स्टेटमेंट इसी को तो कहते हैं कहां से कितना पैसा आया कितना भेजें और कितना गया कि नहीं गया है यह सभी उसमें बता सकता है तो आइए चलते हैं।
Follow the step:-
Step 1:- सबसे पहले आपको हम amazon डाउनलोड करना होगा गूगल प्ले स्टोर से अगर आपके पास पहले से ही डाउनलोड है तो अच्छी बात है।
Step 2:- अब आप सोच रहे होंगे स्टेटमेंट कैसे देखेंगे तो हम आपको अब बताने वाले हैं आप लोग स्टेप बाय स्टेप देखते रहे।
Step 3:- अगर आप स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको amazon प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा जो कि बाए साइड सबसे ऊपर थ्री डॉट विकल्प होगा है।
Step 4:- आप जैसे ही 3 डॉट पर क्लिक कीजिएगा आपके स्क्रीन पर बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे अब आप सोच रहे हैं यहां से कैसे देखें।
Step 5:- आपको उसी विकल्प में एक विकल्प चुनना है जिसमें लिखा है your account इसी विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Step 6:- your account जैसे क्लिक कीजिएगा यहां पर भी आपके स्क्रीन पर बहुत सारे विकल्प आएंगे लेकिन आपको यह देखना है कि हम स्टेटमेंट कहां से देख पाएंगे वह विकल्प चुनना है।
Step 7:- आपको थोड़ा पेज को नीचे कर लेना है जिसमें लिखा है amazon pay उसी विकल्प में आपको एक विकल्प दिखेगा।
Step 8:- उस विकल्प मैं लिखा होगा view amazon pay balance statement आप उस पर क्लिक कर दीजिएगा क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा कितना पैसा किसको भेजे हैं कितना गया है कितना नहीं गया है इस सारे स्टेटमेंट आप यहां से देख पाएंगे।
इससे क्या सीख मिली
इस पोस्ट में यह सीखें की amazon pay me balance statement कैसे देखें यह आप लोग आसानी से सीख लिए हैं अब आप अपने दोस्तों को भी यह बताएं और इस पोस्ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी है आसानी से कर पाए
आपको इस पोस्ट में साधारण तरीके से हिंदी में जानकारी मिलती है और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी शेयर करके उन्हें भी हिंदी में जानकारी दे सकते हैं।
निष्कर्ष :-
दोस्तों आप लोगों को यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि आप लोगों के लिए मैं मैंने पोस्ट इस वेबसाइट पर अपडेट करता रहूं और आप लोगों तक जानकारी पहुंचाता रहो
यदि आप सब्सक्राइब का बटन दबा दें तो सबसे पहले आपके मोबाइल में जब भी मैं पोस्ट अपडेट करूंगा आपके मोबाइल के नोटिफिकेशन में सबसे पहले आ जाएगा तो सबसे पहले आपको जानकारी मिल जाएगी इसी के साथ मैं अगले पोस्ट में आप लोगों से मिलूंगा।
Thanks