snapchat ka password kaise change kare
जैसा कि हम पिछले पोस्ट में आप लोगों को snapchat डाउनलोड कैसे करें क्या है कैसे उपयोग करें यह सब की जानकारी में आपको पिछले पोस्ट में दे दिया हूं यदि आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप मेरे रिसेंटली पोस्ट पर जाएंगे और वहां से समझ कर डाउनलोड कर लेंगे।
दोस्तों अब हम आपको बताने वाले हैं कि snapchat पासवर्ड कैसे बदलें । क्योंकि आजकल के समय में एप्लीकेशन काफी ज्यादा viral हो गया है यह एप्लीकेशन मैसेंजर की तरह काम करता है जैसे कि आप व्हाट्सएप यूज करते होंगे फेसबुक यूज करते होंगे मैसेंजर यूज करते होंगे ट्विटर इत्यादि सब होते हैं उसी तरह का यह स्नैपचैट एप्लीकेशन है
इसमें आप फ्रेंड से भी बना सकते हैं दोस्तों को मैसेज भेज सकते हैं और इसमें स्टोरी भी लगा सकते हैं जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर लगाते हैं उसी तरह से इसमें भी आप लगा सकते हैं और इसमें एक खास बात है जिस तरह से सभी एप्लीकेशन में आजकल शॉर्ट वीडियो दिखाते हैं इस एप्लीकेशन में भी शॉर्ट वीडियो आते हैं और उसे आप देख सकते हैं।
यदि आप लोग इस तरह की एप्लीकेशन या कोई भी पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन हो इत्यादि सब के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं या जानकारी के साथ-साथ आप उपयोग करना भी चाहते हैं तो आप मेरे वेबसाइट पर आकर सभी तरह की हिंदी में जानकारी पा सकते हैं क्योंकि इस वेबसाइट पर आपको सही सही जानकारी मिलती है।
जब भी आप कोई एप्लीकेशन या कोई आईडी जब बनाते हैं तो उसमें आपको आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है यह पासवर्ड क्यों डाला जाता है यह मैं आपको बता देता हूँ की किस लिए डाला जाता है कि जब भी आप कोई अकाउंट खोलते हैं तो उसमें पासवर्ड भेज देना आज अनिवार्य हो जाता है
क्योंकि आजकल के समय में बिना पासवर्ड के कोई भी आईडी एप्लीकेशन या जो भी हो वह आप नहीं खोल सकते हैं क्योंकि बिना पासवर्ड का खोलने के बाद जब दूसरे कोई आपका अकाउंट खुलेगा तो आप बिना पासवर्ड का लगाए हैं तो दूसरे के मोबाइल या लैपटॉप में दूसरा व्यक्ति खोलने की कोशिश करेगा और खुल जाएगा और आपका अकाउंट हैक हो जाएगा
इसीलिए पासवर्ड एक सुरक्षित और मजबूत बनाने में मदद करती है यह पूरी तरह आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा जब आपका पासवर्ड आपके अकाउंट में होगा तो।
यदि आप snapchat एप्लीकेशन में पासवर्ड को बदलना चाहते हैं यार न्यू पासवर्ड लगाना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट में आपको बताएंगे पासवर्ड कैसे बदलते हैं और न्यू पासवर्ड कैसे बना कर लगाते हैं आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े हैं ताकि आप लोग समझ पाएगी पासवर्ड कैसे बदल सकती है और न्यू पासवर्ड कैसे लगा सकते हैं।
यदि आप snapchat का पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको याद रखना होगा जो पुराना पासवर्ड से लॉगिन किए थे वही पासवर्ड आपको याद रखना होगा नहीं तो आप पासवर्ड को बदल नहीं सकते हैं।
यदि आपको लॉगइन क्या हुआ पासवर्ड याद है और उस पासवर्ड को आप बदलना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट में आपको बताएंगे snapchat में पासवर्ड कैसे बदलें के बारे में इस पोस्ट को आप लोग ध्यान से पड़ेंगे तभी आप पासवर्ड को बदल सकते हैं अन्यथा आप बदलना असंभव है इस एप्लीकेशन के सुरक्षा के लिए आपको पासवर्ड लगाना और बदलना काफी बेहतरीन रहेगा यदि कोई आपका पासवर्ड जान चुका है तो आप तुरंत बदल ले।
How to reset Snapchat password without email or password
यदि आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में snapchat डाउनलोड कर चुके हैं और आपका पासवर्ड कोई जान चुका है और आप इसे बदलना चाहते हैं आप बदल नहीं पा रहे हैं तो जैसा जैसा इस पोस्ट में बताया जाएगा आप वैसे वैसे आप अपने मोबाइल पर करते रहिएगा आप snapchat का पासवर्ड बदलने में सक्षम होंगे आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा तो आइए शुरू करते हैं स्नैपचैट का पासवर्ड कैसे बदले के बारे में।
यदि आप snapchat एप्लीकेशन का यूज नहीं करते हैं इसके बारे में जानकारी नहीं है तो मैं आपको एक लिंक दूंगा जैसे ही लिंक पर क्लिक कीजिएगा आप सारी जानकारी प्राप्त कर लेंगे और वहां से आप डाउनलोड भी कर सकते हैं आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी क्योंकि मैं हर एक पोस्ट हिंदी में जानकारी देता हूं ताकि हमारे यूजर को पढ़ने और समझने में आसानी हो।
Snapchat ka Password kaise change kare
Follow the step: -
Step 1:- सबसे पहले आपको snapchat ओपन कर लेना है उसके बाद बाए साइड ऊपर में प्रोफाइल पिक्चर दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।
Step 2:- प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन आएंगे आपको सिर्फ दाहिने साइड पर में एक सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
Step 3:- उसके बाद आपके सामने एक न्यू इंटरफेस आएगा जिसमें बहुत सारे ऑप्शन संगे लेकिन आप पासवर्ड बदलना चाहते हैं। Account मैं आपका पूरा प्रोफाइल डिटेल होगा उसके बाद Email के नीचे password लिखा होगा उस पर क्लिक करना है।
Step 4:- क्लिक करते ही एक न्यू इंटरफेस खुलेगा जिसमें लिखा है to set a new password,please enter your current password first
Step 5:- यदि आपको पुराना पासवर्ड याद है तो पुराना पासवर्ड डालकर आपको न्यू पासवर्ड बना सकते हैं पुराना पासवर्ड डालने के लिए नीचे एक खाली स्थान दिखेगा उसमें पुराना पासवर्ड डाल देंगे उसके बाद पासवर्ड का ऑप्शन आएगा वहां से आप जो भी अपना पासवर्ड डालना चाहते हैं या रखना चाहते हैं बना और सेट कर दो।
Reset Snapchat password with username
यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं और उसे चेंज करना चाहते हैं तो आपको तब forget पासवर्ड पर क्लिक करके न्यू पासवर्ड में बदल सकते हैं जब भी आप forget पासवर्ड कीजिएगा तो आपके मोबाइल पर यार आपके ईमेल पर एक मैसेज आएगा वहां से आप बदल सकते हैं। अब आपको मैं यह भी बता दूंगा की पासवर्ड भूलने के बाद forget कैसे किया जाता आप इस पोस्ट को अब तक पड़ेंगे तभी आप पासवर्ड को forget कर पाएंगे नहीं तो नहीं कर पाएंगे।
snapchat ka password forget kaise kare
Follow the step: -Step 1:- आपको snapchat सेटिंग में जाना होगा स्नैपचैट सेटिंग में जाने के लिए आप अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
Step 2:- प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आप बहने साइड ऊपर में सेटिंग का ऑप्शन है उस पर क्लिक करें।
Step 3:- अपने स्नैपचैट का सेटिंग खुल जाएगा अब आपको पासवर्ड को forget करना चाहते हैं तो पासवर्ड पर क्लिक करें।
Step 4:- पासवर्ड पर क्लिक करने के बाद आपको पुराना पासवर्ड मांगा जाएगा लेकिन आपको पुराना पासवर्ड याद नहीं होगा तो आप नीचे लिखा होगा forget password
Step 5:- forget password पर क्लिक करें उसके बाद आपके मोबाइल पर वेरिफिकेशन के लिए mobile number और email id यह दोनों का ऑप्शन आएगा।
Step 6:- आपको किसी एक पर क्लिक कर देना है आपको मोबाइल नंबर देना ही आसान से का वेरिफिकेशन के लिए इसलिए आप मोबाइल नंबर ही वेरिफिकेशन लिए दे दें।
Step 7:- जैसे ही मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए देंगे तो आप आपके इस स्क्रीन पर ऊपर में मोबाइल नंबर दिखेगा नीचे हरा रंग में वेरीफाई का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दे रहा है।
Step 8:- अब आपके स्क्रीन कुछ विकल्प आएंगे जिसमें आपको send vi text पर क्लिक करना है।
Step 9:- वैसे इस पर क्लिक कीजिएगा आपके मोबाइल में एक OTP आएगा वह ओटीपी डाल दीजिएगा डालने के बाद confirm पर क्लिक कर दीजिएगा।
Step 10:- उसके बाद आपके सामने एक न्यू पासवर्ड का ऑप्शन आएगा जो आप डालना चाहते हैं या कोई न्यू पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो वहां आप पासवर्ड बदल के डाल दे उसके नीचे ऊपर वाला सेम टू सेम नीचे पासवर्ड डाल देना है उसके बाद कन्फ़र्म पर क्लिक कर देना है आपका पासवर्ड फॉरगेट हो जाएगा और आप न्यू पासवर्ड बना लेंगे।
इससे क्या सीखें :-
इस पोस्ट में आप लोगों को यह सीखने को मिला कर स्नैपचैट में पासवर्ड को कैसे बदलते हैं और यदि पुराना पासवर्ड भूल गए हैं तो नया पासवर्ड कैसे लाएं तथा पासवर्ड को फॉरगेट कैसे करें यह सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी और आप लोग इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े होंगे इस पोस्ट में आप लोगों के लिए यह जानकारी दी गई है।
निष्कर्ष
मुझे लगता है आपने इस पेज को बहुत अच्छी तरह से देख लिया है और समझ लिया है अगर आप इस पेज को आज तक पढ़ लिए होंगे तो आपको पता चल गया होगा कि स्नैपचैट में पासवर्ड को कैसे बदलते हैं अगर जो भी भेजा इस पोस्ट को अंत तक नहीं पढ़े हैं तो वह पासवर्ड को फॉरगेट करना नहीं सीख पाएंगे क्योंकि उसे पता ही नहीं चलेगा पासवर्ड कैसे फॉरगेट किया जाता है ए चेंज किया जाता है क्योंकि इस पेज में आपको तोड़ तोड़ के समझाया गया है इससे कोई परेशानी नहीं होगी।
धन्यवाद